आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से झटका, मेडिकल ग्राउंड पर बढ़ाई जाने वाली अंतरिम ज़मानत खारिज. कोर्ट बोली- तबीयत स्थिर, बार-बार राहत नहीं मिलेगी. 2013 के नाबालिग रेप केस में दोषी करार हुए आसाराम को 2018 में उम्रकैद मिली थी, अब फिर से जोधपुर जेल में सरेंडर करना पड़ा.